किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मंगल कैसे देगा आपको संपत्ति का सुख. भूमि और भूमि से संबंधित चीजों पर मंगल का ही अधिकार है, इसलिए मंगल को भूमिपुत्र भी कहा जाता है. मकान, जमीन, दुकान, बिना मंगल के नहीं मिल सकते हैं, मंगल के बिना स्थाई संपत्ति ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहे सकती. अगर मंगल की कृपा हो जाए तो व्यक्ति के पास एक से ज्यादा स्थाई संपत्ति होती है, व्यक्ति खूब सारी भूमि का स्वामी हो जाता है.