किस्मत कनेक्शन में जाने दूध के चमत्कारी प्रयोग के बारे में. दूध एक अपारदर्शी पेय पदार्थ है, दूध में 85 प्रतिशत जल और शेष भाग में खनिज और वसा होता है. यह कैल्शियम, फास्फोरस और अन्य पोषक तत्वों से लबालब होता है, दूध को संपूर्ण आहार की श्रेणी में रखा जाता है. दूध के रोज सही सेवन से व्यक्ति ऊर्जावान और स्वस्थ रहता है. प्राकृतिक चिकित्सा में दूध से तमाम रोगों को ठीक किया जा सकता है.