किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे ज्येष्ठ महीने की महिला के बारे में. हिंदू कैलेंडर में ज्येष्ठ का महीना तीसरा महीना है. इस महीने में सूर्य बहुत ताकतवर होता है, इसलिए गर्मी इतनी भयंकर होती है. ज्येष्ठ नक्षत्र के कराण भी इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है. इसी महीने में धर्म का संबंध जल से जोड़ा गया है, ताकि जल का संरक्षण किया जा सके. इस महीने में सूर्य और वरुण देव की उपासना विशेष फलदायी होती है, इस ज्येष्ठ महीना 11 मई से 09 जून तक रहेगा.