किस्मत कनेक्शन में जानें मिट्टी की चीजों से कैसे होगा चमत्कार. इसका शीतल जल पीने के अलावा इसके और विशिष्ट प्रोयग है. घड़े में जल भरकर घर के उत्तर पूर्व कोने में रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगा. सोमवार के दिन घड़े में जल भरकर शिवलिंग पर चढ़ाने या जल भरकर दान करने से मन, सेहत की समस्याएं दूर होती हैं.