किस्मत कनेक्शन में जानें नवरात्र के पहले दिन का महत्व. नवरात्र साल में चार बार आते हैं, जिसमें चैत्र और आश्विन के नवराभ का विशेष महत्व है. चैत्र के नवरात्र में चीजों का सृजन होता है, नई चीजों की शुरुआत होती है. इसमें मां की नौ शक्तियों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है, हर दिन का संबंध खास ग्रह और खास वरदान से होता है. नवरात्र के पहले दिन सूर्य को मजबूत कर सकते हैं, सूर्य संबंधी समस्याओं का निवारण भी कर सकते हैं. इस बार नवराभ का पहला दिन 28 मार्च को है.