किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि का छठवां दिन- मां कात्यायनी और आज्ञा चक्र के बारे में. नवदुर्गा का छठवां स्वरुप और इसकी महिमा? नवदुर्गा के छठवें स्वरूप में मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था अतः इनको कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं मैं अस्त्र शस्त्र और कमल का पुष्प है, इनका वाहन सिंह है. ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं, गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी. विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है, योग्य और मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है. ज्योतिष में बृहस्पति का संबंध इनसे माना जाना चाहिए. तंत्र साधना में देवी का संबंध आज्ञा चक्र से होता है. इस बार मां कात्यायनी की पूजा 04 अक्टूबर को की जाएगी.
Today in Kismat Connection we will tell you about the sixth day of navratri. Maa Katyayni is worshiped on this day. What is the connection between Maa Katyayni and agya chakra. Know about the mercy of Maa Katyayni and how to worship her on sixth day. We will also tell you horoscope, watch Kismat Connection.