किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे नवरात्र के तीसरे दिन दूर होंगी मंगल की समस्याएं. नवरात्र का तीसरा दिन भय से मुक्ति और साहस प्राप्त करने का होता है, इस दिन मां के चंद्रगंटा स्वरुप की उपासना की जाती है. इनके सिर पर घंटे के आकार का चंद्रमा है, इसलिए इन्हें चंद्रगंटा कहते है, इनके दसों हाथों में अस्त्र-शस्त्र हैं और इनकी मुद्रा युद्ध की मुद्र है.