किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे अंक और ग्रह का रहस्य. अंक ज्योतिष में हर अंक का एक स्वामी ग्रह होता है, उसी ग्रह का प्रभाव हमारे अंक पर पड़ता है. ये अंक हमारी जन्मतिथि या हमारे नाम का होता है, इसके अलावा हमारे वाहन, घर और फोन का नंबर भी हमारे ऊपर प्रभाव डालता है.