किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी राजनीति की. किन राशि वालों को राजनीति में जाना चाहिए और किसे नहीं. मेष राशि वालों के लिए राजनीति बहुत मजबूत राशि नहीं मानी जाती है, चंचल मन और वाणी के कारण अक्सर बदलाव होता है. यहां सूर्य के मजबूत होने पर राजनीति में लाभ होता है, राजनीति में सफलता के लिए सूर्य की उपासना से लाऊ होता है. इसके अलावा देखिए राशिफल.