किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे राजयोग और दरिद्र योग के बारे में. दो या दो से ज्यादा ग्रहों के संयोग को योग कहते हैं. कुछ योगों से व्यक्ति को जीवन में धन का अभाव या सामाजिक और पारिवारिक जीवन में समस्या झेलनी पड़ती है. इनको दरिद्र योग कहते हैं. अगर दुर्योग का ठीक निदान किया जाए तो ये राजयोग में बदल जाता है.