किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे कैसे दूर होगा अपयश, मिलेगा सम्मान. जन्मपत्रिका में सूर्य चंद्रमा बृहस्पति शुक्र को अपार सिद्धि दिलाने के लिए जाना जाता है. कुंडली में चतुर्थ भाव सप्तम भाव और दशम भाव को भी मान-सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य पर्वत बहुत ज्यादा उठा हुआ हो और बलवान हो, सूर्य मेष राशि में स्थित हो और शुभ भाव में हो. कुंडली का चतुर्थ भाव और सातवां भाव पापी ग्रहों से पीड़ित हो, चंद्रमा और शुक्र पर पापी ग्रहों की दृष्टि हो. अगर नीच का मंगल, राहु केतु और शनि यदि सूर्य चंद्रमा और बृह्सपति शुक्र को पीड़ित करे.
In Kismat Connection, our astrologer tells you how to get respect in society and turn your stars into your favour. As per astrology, if Sun, Moon and Jupiter are strong in your horoscope, you get respect from others. He also tells how the movement of Venus and Moon affect your horoscope. It is important that one should have good influence of Sun, Moon and Jupiter to have a better status in society. Also watch this show, to know your daily horoscope.