किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे सफला एकादशी के महत्व के बारे में.... सफला एकादशी का व्रत पौष कृष्ण एकादशी को रखा जाता है, इस उपवास को रखने से आयु और सेहत की रक्षा होती है. साथ ही व्यक्ति को अपने काम में सफलता मिलती है, इस व्रत में श्री हरि की कृपा से व्यक्ति को भौतिक संपन्नता भी मिलती है.