किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे दूर होंगी शनि अमावस्या पर आपकी समस्याएं. अमावस्या तिथि विशेष प्रभाव की तिथि मानी जाती है, इस दिन स्नान, दान और पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है. अगर ये अमावस्या शनिवार को पड़ जाती है तो ये और भी फल देती है, शनि अमावस्या पर विशेष प्रयोगों से शनि की कृपा मिल सकती है.