किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कब आती है शीघ्र विवाह होने में बाधाएं. कुंडली के पांचों तत्वों में अग्नि या वायु तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर, चंद्रमा, शुक्र या बृहस्पति की स्थिति कमजोर होने पर मंगल दोष या ग्रहण योग होने पर, अष्टम अथवा द्ववितीय भाव में पाप ग्रह होने पर, सप्तम भाव या सप्तमेश की स्थिति पापक्रांत होने पर