किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे सावन महीने से चंद्रमा के संबंध के बारे में. सावन के महीने में वर्षा ऋतु का प्रभाव होता है. इस ऋतु का स्वामी चंद्रमा होता है. सोमवार के दिन का स्वामी भी चंद्रमा ही होता है. चंद्रमा की हर शक्ति के नियंत्रक भगवान शिव होते हैं और भगवान शिव ही चंद्रमा की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसलिए सावन के सोमवार को भगवान शिव और चन्द्रमा की उपासना करने से चंद्रमा की हर समस्या को दूर किया जा सकता है. सावन के सोमवार की रात्रि को चंद्रमा और शिव जी की उपासना विशेष फलदायी होती है.
In this episode of Kismat Connection we will talk about the connection between the moon and Shraavan month. We will tell you about the significance of fasting on Monday in Shraavan month. Worshipping the moon and Lord Shiva on Monday night in Shraavan month is very fruitful. Watch video to know your daily horoscope.