किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे घर की छोटी लेकिन भयंकर गड़बड़ियों के बारे में. घर के मेन गेट पर अंधेरा रखना, मेन गेट का रंग-रोगन ठीक ना होना, मेन गेट का आकर्षक ना होना. इससे घर के लोगों के जीवन में आने वाले सफलता के अवसर कम हो जाते हैं. घर में लगे हुए चित्रों का खराब होना, चित्रों पर धूल जमा होना, एक साथ बहुत सारे चित्रों का लगा होना. इससे घर में विवाद ज्यादा होता है, रिश्ते खराब होते हैं.