सूर्यदेव 14 मई को वृष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. यहां पर सूर्य शुभ कर्तरी योग में होंगे. सूर्य व शनि और सूर्य व बृहस्पति का षडाष्टक होगा. इसके कारण आम जीवन में कठिन परिस्थितियां बन जाएंगी. विवाह और कॅरियर जैसे मामले इससे सीधे प्रभावित होंगे. अगर आप सूर्य से लाभ लेना चाहते हैं, तो रोज भगवान को लाल फूल अर्पित करें. इससे सूर्य मजबूत होगा और आपकी सेहत अच्छी होगी. सूर्य के राशि परिवर्तन का क्या है पूरा माजरा....जानने के लिए देखिए किस्मत कनेक्शन का पूरा वीडियो.....