किस्मत कनेक्शन में आज जाने सूर्य की मीन संक्रांति और इसका प्रभाव.सूर्य का किसी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है, सूर्य का मीन राशि में प्रवेश मीन संक्रांति कहलाता है. मीन राशि बृहस्पति की जलीय राशि है, इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है. बीमारियां और रोग बढ़ते हैं, लोगों के मन में खूब चंचलता आ जाती है. ज्योतिषीय कारणों से शुभ काम बंद हो जाते हैं, इसलिए इसे मीन मलमास भी कहते हैं. सूर्य 14 मार्च को मीन राशिश में प्रवेश कर चुके हैं, इसलिए इस बार मीन मलमास 14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा. इसके अलावा जाने राशिफल के बारे में.