किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी सूर्य के राशि परिवर्तन की. सूर्यदेव 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इस राशि में सूर्य की स्थिति बेहतर मानी जाती है. सूर्य अपनी कमजोर स्थिति से बाहर आ जाएगा, लेकिन बुध और बृहस्पति वहां पहले विद्यमान हैं. इसलिए सूर्य, बृहस्पति और बुध एक साथ हो जाएंगे, सूर्य, बुध, और बृहस्पति का मित्र हैं. इसलिए सूर्य की स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होगा, इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा.
In today Kismat Connection, we will tell you that Sun position is changing and what will be its effect on you. Surya Dev is entering the Scorpio on 16 November. The sun will come out of its weakened state, but Mercury and Jupiter are there beforehand. Mercury and Jupiter are friends of Sun. Therefore, the condition of the sun will definitely improve, its effect will remain for about one month.