किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कि क्या है सूर्य के राशी परिवर्तन का प्रभाव और महत्व. सूर्य समस्त जगत की आत्मा और स्वास्थ्य का कारण है. सूर्य का राशी परिवर्तन हर राशि पर प्रभाव जरूर डालता है. इस बार सूर्य 13 अप्रैल को मेष राशि में जा रहे हैं. सूर्य यहां अपनी सबसे मजबूत स्थिति में माने जाते हैं. इस स्थान पर सूर्य, मंगल की दृष्टि में होंगे. सूर्य इस स्थान पर 14 मई तक रहेंगे. इस राशि परिवर्तन के साथ अब तमाम शुभ कार्य किए जा सकेंगे. साथ ही जानें कि सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव आपकी राशि पर क्या पड़ेगा. देखिए किस्मत कनेक्शन.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about Sun transition, its effects and importance. Sun will enter into Aries on April 13. Know how it will effect your zodiac sign. Also, know the astrological prediction for April 13 for your zodiac sign. Watch the full episode for more details.