इस बार सूर्य ग्रहण 26 दिसम्बर को लग रहा है. भारतीय समय के अनुसार यह प्रातः 07.59 पर शुरू होगा. इसका समापन दोपहर 01.35 पर होगा. ग्रहण की कुल अवधि 05 घण्टे 36 मिनट होगी. यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. यह ग्रहण भारत में देखा जा सकेगा. इसलिए सूतक संबंधी नियमों का पालन करने की जरूरत होगी. यह पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं होगा. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
Solar Eclipse 2019, date, timings, where to watch: In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about Solar Eclipse 2019. A partial solar eclipse will be visible in India along with several other countries on December 26. Know more about Solar Eclipse 2019. Also, know what stars have in store for you for December 26.