आषाढ़ के महीने में दो बड़े पर्व आते हैं- एक है गुप्त नवरात्रि और दूसरा है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा. गुप्त नवरात्रि के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं और आज इसी क्रम में हम बात करेंगे भगवान जगन्नाथ की और उनकी रथयात्रा की. इसका महत्व क्या है और भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से जुड़ करके हमें कौन से लाभ मिल सकते हैं. इसके अलावा आपकी राशियों को हाल बताएंगे और आपके सवाल का जवाब भी देंगे.
There is two important fest in Ashadh month. first one is Gupt Navratri and another is Rath Yatra of Bhagwan Jagannath. In our program Kismat Connection, today our astrologer will tell you about Bhagwan Jagannath and the Rath Yatra. We will discuss the importance of the Rath Yatra. Also know what stars have in store for you and also answers of questions.