किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे शनि ग्रह के बारे में. शनि ऐसा ग्रह है जो अगर कृपा कर दे तो जीवन से संघर्ष कम हो जाता है. लेकिन अगर शनि बिगड़ जाए तो जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं. खासकर पैसों से जुड़ी समस्या आपको घेर लेती है. तो जानिए कि शनि की कृपा से आखिर धन का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा बात आपकी राशियों की करेंगे आपके सवालों का जवाब भी देंगे, लेकिन सबसे पहले जानेंगे गुडलक.