किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी वैराग्य के किस्मत कनेक्शन की. मानव का जीवन जुड़ने और टूटने से चलता है, जुड़ने के पीछे राग होता है, और टूटने के पीछ विराग, इसी विराग को वैराग्य कहा जाता है. हर तरह के सांसारिक सुखों से दूर जाने का भाव वैराग्य कहा जाता है, ये वय्क्ति को जीवन में रहकर भी जीवन से मुक्ति का लाभ देता है.