किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी पूर्णिमा तिथि और उसके महत्व की. पूर्णिमा तिथि, पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. इस तिथि को चंद्रमा सम्पूर्ण होता है, सूर्य और चंद्रमा समसप्तक होते हैं. इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. चंद्रमा पूर्णिमा तिथि पर पृथ्वी और जल तत्व को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है. चंद्रमा इस तिथि के स्वामी होते हैं , अतः इस दिन हर तरह की मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान विशेष फलदायी होता है. इस दिन श्री हरि या शिव जी की उपासना अवश्य करनी चाहिए. इस बार वैशाखी पूर्णिमा 18 मई को है.
Today in Kismat Connection we will talk about Purnima tithi and importance of this tithi. During this tithi the full moon is observed and both the sun and moon comes together. It is believed that earth and water gets affected the most during this tithi. On this day one can get rid of all kinds of mental stress. On Purnima tithi, one should worship Lord Vishnu or Lord Shiva for his betterment. Watch video to know more.