किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे वाहन सुख का ग्रहों से संबंध. वाहन का सुख शुद्ध रुप से शनि और शुक्र पर निर्भर करता है. आप वाहन तभी खरीद सकते हैं जब शनि की कृपा हो. वाहन सुख तभी मिल सकता है जब शुक्र बेहतर हो, शुक्र के बेहतर होने पर वाहन सुख मिल ही जाता है. चाहे अपना वाहन हो या ना हो, वाहन सुख में आमतौर पर मंगल और राहु बाधाकारक होते हैं.