किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे शुक्र के राशि परिवर्तन का मामला क्या है. शुक्र अभी मकर राशि में थे, अब शुक्र 06 फरवरी को सुबह 11: 58 बजे कुंभ राशि में जा चुके हैं. यहां शुक्र शनि, मंगल, और गुरु के प्रभाव मे आ गए हैं, ये राशि परिवर्तन ज्यादातर लोगों के जीवन में समस्या पैदा करेगा.