किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे अलग-अलग राशि वालों को किस उम्र में धन मिलेगा. मेष राशि- आयु के 19वे, 28वे, 37वे तथा 55वे वर्ष में अचानक प्रचुर धन मिलने के योग होते हैं. इन लोगों को धन आम तौर पर स्वयं की मेहनत से ही मिल पाता है. धन के लिए इनको नियमित रूप से मां लक्ष्मी को गुलाब का पुष्प अर्पित करना चाहिए. वृष राशी- यहां पर बड़ी मेहनत से आयु के 29, 38 और 56वे वर्ष में धन आगमन की प्रबल सम्भावना बनती है. इनको अपने जीवन साथी से धन मिलने की सम्भावना जरूर बनती है. इनको नियमित रूप से स्फटिक की माला धारण करनी चाहिए.
Today in Kismat Connection we will tell you that when will one can get wealth according to their zodiac sign. Those who are of zodiac Aries, may get the sudden wealth in the age of 19, 28, 37 and 55. People of Aries gets wealth on their own usually. Watch this episode to know more about others zodiac signs. We will also tell your horoscope, watch Video.