किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे योगिनी एकादशी के महत्व के बारे में. ये एकादशी पाप के प्रायश्चित के लिए विशेष मानी जाती है. इस दिन श्री हरि के ध्यान, भजन और कीर्तन से पापों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि अगर इस दिन उपवास रका जाए और साधना की जाए तो हर तरह के पापों का नाथ होता है. यहां तक कि पीपल के पेड़ काटने का पाप भी नष्ट हो जाता है, इस बार योगिनी एकादशी 20 जून को है.