किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे बृहस्पति के राशि परिवर्तन की, अभी तक बृहस्पति कन्या राशि में थे, अब 12 सितंबर को देर रात तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. तुला राशि शुक्र की राशि है जो कि बृहस्पति की शत्रु है, यहां पर बृहस्पति का आना विशेष परिणाम पैदा करेगा. ज्यादातर लोगों के लिए ये ठीक रहेगा.