किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी अग्नि की राशियों की. ज्योतिष में तीन राशियां अग्नि तत्व की राशियां मानी जाती हैं, ये राशियां हैं-मेष, सिंह और धनु. इन राशियों के अंदर ऊर्जा और अग्नि काफी मात्रा में होती है, इन राशियों के लिए सूर्य सबसे महत्वपूर्ण होता है. यह राशियां साहस, नेतृत्व और क्रोध की राशियां मानी जाती हैं.