जिन लोगों को पेट की समस्या रहती है उन्हें पूर्व दिशा की और सर करकर सोना चाहिए. इससे पाचन तंत्र की समस्याओं में तेजी से सुधार होता है. किन ग्रहों के कारण व्यक्ति को पेट की समस्याएं होती हैं? कुंडली का पंचम, नवम और एकादश भाव पाचन तंत्र से सम्बन्ध रखता है. इसके अलावा चन्द्र सूर्य और राहु भी पेट से सम्बन्ध रखते हैं. चन्द्रमा जल और खाद्य का संतुलन बनाए रखता हैं. और जानने के लिए देखें किस्मत कनेक्शन का यह एपिसोड.
Kismat connection is a daily show that gives you a way of dealing with your daily problem. In this episode our astrologer will give you tips to cure your stomach troubles. Also, know your daily horoscope here. Watch video.