किस्मत कनेक्शन के इस विशेष एपिसोड में देखें चन्द्रमा किस तरह के रोगों से सम्बन्ध रखता है और साथ में जाने आज का दिन को कैसे बनाएं सफल. मानवा का शरीर जल तत्व से बना हुआ है. 70 फिसदी हमारा शरीर जल से बना हुआ है. और यह जल तत्व चन्द्रमा से नियंत्रित होता है. शरीर में जल तत्व की समस्या होने से विभिन्न प्रकार के रोग हो जाते हैं. इनमे मानसिक रोग, शीतजन्य रोग और हार्मोन्स की समस्याएं प्रमुख हैं. खान पान, जीवनचर्या और रंगों के प्रयोग से हम चन्द्रमा को मजबूत भी कर सकते हैं और रोगों से निजात पा सकते हैं.
In this episode of Kismat Connection astrologer, Shailendra Pandey will talk about moon connection with diseases. The earth natural satellite is always impacting the human body as 70 percent of our body is made up of water. Due to the problem of the element in the body, various types of diseases are caused. But the impact can be reduced with some simple tips. Also, know your astrology prediction for May 19. Watch the video to know more.