किस्मत कनेक्शन में आज जाने बृहस्पति के राजयोग के बारे में. शरीर में पाचन तंत्र, मेदा और आयु की अवधि को निर्धारित करता है. पांच तत्वों में आकाश तत्व का अधिपति होने के कारण बृहस्पति का प्रभाव बहुत ही व्यापक और विराट होता है. महिलाओं के जीवन में विवाह की सारी जिम्मेदारी बृहस्पति से ही तय होती है.