किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में सैलेंद्र पांडेय करेंगे कि रत्न धारण करने के नियम क्या हैं. ज्योतिष के अनुसार रत्न एक विशेष तरीके की ऊर्जा का स्रोत हैं. ये शरीर की ऊर्जा को ग्रहों की ऊर्जा के साथ मैच करवा देते हैं. इसी आधार पर इनसे लाभ या हानि होती है. रत्नों को पहनाने के दो चीज़ों पर ध्यान देना आवश्यक है. पहला उनका वजन और दूसरा उनका समय. इन दोनों चीज़ों को देखे बिना रत्नों को पहनाना खतरनाक हो सकता है. देखें वीडियो.
In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss about rules for wearing gems and their astrology. You will also get to know about your daily horoscope and how to plan your day for fortune. Watch Kismat Connection to know more.