किस्मत कनेक्शन के इस विशेष एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे भगवान शिव के उस ज्योतिर्लिंग के बार में जिसकी पूजा करने से चंद्रमा संबंधित बाधाएं दूर होती हैं. ज्योतिष के अनुसार, भगवान शिव जागृत रूप में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के रूप में विद्यमान हैं. इन ज्योतिर्लिंगों में सबसे पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ का है. यह गुजरात के काठियावाड़ के प्रभास क्षेत्र में स्थित है. चन्द्रमा (सोम) के द्वारा इसकी स्थापना करने के कारण इसको सोमनाथ कहा जाता है. चन्द्रमा ने अपने शाप को दूर करने के लिए इस शिवलिंग की स्थापना करके विधिवत आराधना की थी. माना जाता है कि इस शिवलिंग के और आस पास के स्थान पर चन्द्रमा को प्रभावित करने वाली ऊर्जा विद्यमान रहती है. देखें वीडियो.
Positions of different planets create different types of problems for different people. And, planets problems are not easy to solve. Chandra dosha can make you unmotivated. In this video, Astrologer Shailendra Pandey will discuss how can you reduce Chandrama problems in your life. Along with this, you will also get to know about your daily horoscope according to your zodiac signs. And, know what is the lucky time of today. Watch the video to know more.