किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में पंडित सैलेंद्र पांडेय बताएंगे कि शरद पूर्णिमा क्या करें कि धन का लाभ हो. शरद ऋतु की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है , इसी तिथि से शरद ऋतु का आरम्भ होता है. चन्द्रमा इस दिन संपूर्ण , सोलह कलाओं से युक्त होता है. इस दिन विशेष प्रयोग करके बेहतरीन स्वास्थ्य, अपार प्रेम और खूब सारा धन पाया जा सकता है. बात आपकी राशियों की भी करेंगे, आपके सवालों का जवाब भी देंगे. लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में जानेंगे गुडलक.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey will tell you about how to worship on Sharad Purnima, mantras, and tips to get money. Sharad Purnima also is known as Kojagiri Purnima. On this day, people worship the goddess Laxmi. Also, know what stars have in store for you for October 29 and plan your day accordingly.