केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को पहली बार मंदिर के कपाट खुले. दरअसल, कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी दी थी, लेकिन स्वामी अयप्पा में आस्था रखने वाले लोग ऐसा मानने से मना कर रहे हैं. दी लल्लनटॉप शो में समझिए इस पूरे विवाद को.
Sabarimala temple door open first time for women after SC allowed entry for women of all ages.