दी लल्लनटॉप शो में बात करेंगे आज की दिनभर की उन ख़बरों की जो गईं सुर्ख़ियां. इनमें सबसे पहले बात करेंगे अर्थव्यवस्था की खबरों से. ट्रक बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड ने सरकार को सूचित किया कि सितंबर में उसके देशभर में फैले 5 से ज्यादा प्लांट प्रोडक्शन नहीं करेंगे. क्योंकि उसकी सेल में 47 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरी खबर आई एसबीआई के हवाले से. जिसमें बैंकने एक बार फिर से MCLR रेट घटा दिया है. एसबीआई ने इसमें 10 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी है. एसबीआई ने MCLR को 8.25 फीसदी से घटाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. यह कटौती 10 सितंबर से लागू होगी. अब अन्य बैंक भी एसबीआई के रास्ते पर चल सकते हैं.साथ ही बात करेंगे मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज पर.