मालेगांव बम धमाका एक बार फिर खबरों में आ गया है. जमानत पर बाहर साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत कुल 7 लोगों पर आतंकी साजिश करने के आरोप तय हुए हैं. आरोप तय किए, एनआईए मतलब राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कोर्ट ने. आईपीसी और यूएपीए की धाराएं लगी हैं. अब इन पर मुकदमा चलेगा. आतंकवाद का, मर्डर का, और साथ में जुड़े दूसरे अपराधों का. दी लल्लनटॉप शो में देखिए क्या है मालेगांव ब्लास्ट केस और कौन हैं इसके मुख्य आरोपी.
Lt Col Prasad Shrikant Purohit, Sadhvi Pragya Singh Thakur and five other accused have been charged with terror conspiracy, murder and other related offences under the Unlawful Activities Prevention Act (UAPA) and several sections in the 2008 Malegaon bomb blast case. Judge Vinod Padalkar, presiding over the special National Investigation Agency (NIA) court, framed charges against the accused.