भारतीय वायुसेना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का एएन-32 विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है. विमान जोरहाट से दिन में 12.25 पर उड़ा था, आखिरी बार उससे दोपहर 1 बजे संपर्क हुआ था. इसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. साथ ही इसकी तलाश के लिए कई विमानों को लगाया गया है.
Indian Air force has lost contact with an AN-32 Aircraft on Monday, which was overdue to arrive at the Menchuka Advanced Landing Ground at Arunachal Pradesh, as per sources. AF notified that for the Aircraft that was last contacted ground sources at 1 PM, search operation will continue from air and by ground parties of the Indian Army through the night.