कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को खबरों में छाए रहे. उन्होंने अल्पसंख्यक सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी को डरपोक तक कह दिया. वहीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस सत्ता में आई तो ट्रिपल तलाक कानून खत्म कर दिया जाएगा. वहीं राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा फिर ईडी के सामने पेश हुए और उनसे पूछताछ हुई. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने दफ्तर में काम-काज संभाल लिया और बैठक में भी शामिल हुईं. देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें.
Congress president Rahul Gandhi targeted Prime Minister Narendra Modi on Thursday at AICC minority department national convention in New Delhi. Rahul dared him for debate over issues like Rafale fighter jet deal and national security. Rahul Gandhi called PM Modi darpok. Women's wing chief Sushmita Dev said congress will scrap triple talaq law when it comes to power. Watch all top news of the day in this bulletin.