27 जुलाई 1939 को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक फोर्स बनाई गई क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस यानी सीआरपी. फोर्स के महत्व को देखते हुए आजाद भारत की सरकार ने 28 दिसंबर 1949 को सेंट्रल पुलिस फोर्स एक्ट लागू किया. ऐसे में इस फोर्स को नाम मिला सीआरपीएफ. तब से लेकर इस फोर्स ने सीमा से लेकर सड़क तक, युद्ध से लेकर आपदा तक हर बार अपनी ड्यूटी पूरी की है. वो काम भी कर के दिखाए जिनकी न ट्रेनिंग थी और न अपेक्षा. सीआरपीएफ बड़े गर्व से तिरंगे की छांव में अपना झंडा लहराती है.
On 27 July 1939, a force created by the Crown Representative Police, the CRP, to maintain law and order. Given the importance of the force, the government of India implemented the Central Police Force Act on December 28, 1949. In this case, the force got the name CRPF. Since then, this force has completed its duty every time from border to road, from war to disaster. They also did the work of no training and did not expect them. CRPF proudly wraps its flag in the tricolor shade.