मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. चार बार के गोवा के मुख्यमंत्री और भारत के रक्षामंत्री रहे पर्रिकर 17 मार्च 2019 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. जब साल 2000 में गोवा में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई, तो इस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री का नाम मनोहर गोपालकृष्ण प्रभु पर्रिकर था. लोगों ने देखा कि आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाला एक नेता मुख्यमंत्री बन गया. इस बात में किसी तरह का चमत्कार नहीं था, लेकिन चमत्कार इस बात का था कि यह नेता मुख्यमंत्री बनने के बाद भी शादियों में लाइन लगाकर खाना लेता रहा. स्कूटर से दफ्तर जाता रहा, लेकिन एक दिन पर्रिकर ने स्कूटर चलाना छोड़ दिया. उन्होंने इसका कारण भी बताया. आखिर क्यों मनोहर पर्रिकर ने स्कूटर चलाना छोड़ा, जानने के लिए देखिए दी लल्लनटॉप शो का पूरा वीडियो.
Manohar Parrikar, on March 17, died at the age of 63 after fighting a year-long battle with pancreatic cancer. Goa chief minister and the former defence minister Parrikar was always projected as a politician who moved around on a scooter. However, last year Parrikar had said that he no longer does so fearing an accident. For more news, watch the full video of The Lallantop Show.