दी लल्लनटॉप शो की शुरुआत करते हैं दिन की सुर्ख़ियों से. दिल्ली में ऑड-ईवन चल रहा है. गाड़ियों वाला नहीं लड़ाइयों वाला. कल का दिन पुलिसवालों के नाम था. पुलिस हेडक्वार्टर के सामने 10 घंटे से लंबा प्रोटेस्ट किया. जब मांगे मान ली गईं तब जाकर हटे. आज वकीलों की बारी थी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकीलों को हड़ताल करने से मना किया था, फिर भी दिन भर अपडेट आते रहे. साथ ही बताएंगे क्या है DHFL जिसपर हाहाकार मचा है?