दी लल्लनटॉप शो में आज हम बात करेंगे आज की बड़ी खबरों के बारे में. बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में रोड शो किया. इस दौरान जमकर हिंसा हुई. आज अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर सीआरपीएफ न होती तो उनकी जान बचनी मुश्किल थी. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शाह कोई भगवान नहीं हैं, जो उनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं हो सकते. टीएमसी ने आरोप लगाया कि हिंसा करने वाले राज्य के बाहर से आए थे और बीजेपी के लोग लाए थे.
In The Lallantop Show Today we will talk about big news. In the past, BJP President Amit Shah conducted road shows in Kolkata. There was fierce violence during this road show. Today, Amit Shah made a press conference and said that if the CRPF was not there, his life was difficult to survive. On this, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said that Shah is not a god. The TMC alleged that the people who had carried out violence had come from outside and the people of BJP brought them.