आप देख रहे हैं दी लल्लनटॉप शो. जेएनयू पिछले दिनों से लगातार खबरों में बना हुआ है. छात्रों ने वहां अपने हक की लड़ाई लड़ी और प्रशासन से कुछ राहत भी पाई. लेकिन इसी जेएनयू से आज एक मायूस करने वाली खबर आई. वहीं, गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट के तीन बड़े फैसले आए. सुप्रीम कोर्ट से पहला फैसला आया सबरीमाला में महिलाओं की प्रवेश से जुड़ी याचिका पर. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धार्मिक स्थलों को लेकर एक कॉमन पॉलिसी की ज़रूरत है.सबरीमाला वाला मामला जब 7 जजों की बेंच के पास जाएगा तो सवाल सबरीमाला तक सीमित न होकर ये होगा कि क्या कोई धर्म पूजास्थल में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा सकता है? साथ ही बात करेंगे राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की.