विजय माल्या के लिए बुरी खबर है. लंदन के कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ दी गई अर्जी खारिज कर दी गई है. कोर्ट ने कहा है कि प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्जी की सुनवाई नहीं होगी. मौखिक सुनवाई शुरू होगी तो पता चलेगा कि भगोड़ा विजय माल्या भारत कब लौटेगा. बिहार में आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसका नाम दिया गया है प्रतिबद्धता पत्र. इसमें हर थाली में खाना और हाथ में कलम का नारा दिया गया है. इसमें कहा गया है कि आरजेडी की सरकार बनती है तो जातीय आधार पर जनगणना कराई जाएगी. प्रमोशन और प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने के भी वादे किए गए हैं.
There is bad news for Vijay Mallya. The court's decision against extradition has been rejected in the London court. The court has said that the hearing against the extradition will not be heard. If the oral hearing will begin, then will know when the fugitive Vijay Mallya will return to India. In Bihar, RJD has issued its manifesto, which has been given the name of the commitment letter. It states that if the RJD government is formed then the census will be done on ethnic basis. Promotion and reservation in private jobs have also been promised.