मैं भाग्य हूं.... मैं कल भी था, मैं आज भी हूं और आने वाले अनंत काल तक रहूंगा. मैं आपके कर्मों से ही तो फलित होता हूं, इसलिए जैसा आप कर्म करेंगे मैं वैसा ही हो जाऊंगा. इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सिर्फ अपने दुखों को ही बड़ा समझते हैं, खुद के सामने दूसरों की परेशानी नजर ही नहीं आती, लेकिन जब दूसरों का दुख खुद को झेलने का पड़ता है तो एहसास होता है कि वाकई सभी के पास गम हैं और किसी का गम नहीं है, इसलिए दूसरों की तकलीफों को भी समझें...