आज राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने के मसले पर कांग्रेस ने आसमान सर पर उठा लिया. आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्विटर मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली में 9 साल की रेप पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की थी. इसी मुलाकात की तस्वीर राहुल गांधी के अकाउंट से पोस्ट कर दी गई. ट्विटर की ओर से पहले राहुल गांधी का ये ट्वीट हटाया गया और बाद में अकाउंट लॉक कर दिया गया. कांग्रेस का आरोप है कि पहले राहुल गांधी के अकाउंट को सस्पेंड किया गया और उसके बाद अब उसे लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस का आरोप यह भी है कि राहुल गांधी के अकाउंट पर सरकार के इशारे पर एक्शन लिया गया. ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस के आरोपों में वाकई दम है? क्या सरकार के इशारे पर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट किया गया सस्पेंड? देखें मुकाबला
The Youth Congress workers took to the streets today and held a demonstration outside Twitter India head office in Delhi over the temporary suspension of Congress leader Rahul Gandhi's Twitter account. Congress has said that this was done at the behest of the government. The big question is, was Rahul Gandhi's Twitter account suspended at the behest of the government? Watch the video.